Menu
blogid : 14503 postid : 11

हिंदुस्तानियो ” गर्व से कहो हम हिज़ड़े हैं “

प्रेमयुद्ध
प्रेमयुद्ध
  • 9 Posts
  • 2 Comments

हिंदुस्तानियो ” गर्व से कहो हम हिज़ड़े हैं “

आज भारत के हालत इतने ज़ादा खराब हैं की जीना तो दूर की बात है एक 2 दिन काटना मुस्किल है

पाक की नापाक हरकत, चमेल सिंह के अंग निकाले

अब ऐसा लगता है जल्दी से उपर बाला उठा ले कम से कम इस शर्मिंदगी से तो बच जायेंगे अब तो अपने हिन्दुस्तानी होने पर शर्म आती है आज सेक़ुलर सरकार ने और हिन्दू समाज ने ऐसी हालत पैदा कर दी है की आदमी कुछ नही कर सकता है सिवाय मरने के ! ” रोना चाहो तो घर बाले रोने नही देते

जीना चाहो तो समाज बाले जीने नही देते

दर्द अगर बाँटना चाहो तो मनुवादी साथ नही देते

मर रहे है हमारे बच्चे भूँखे-प्यासे से तडप 2 कर मांगते है

जीने भर को रोटी और पानी ,वो भी नही देते

दुसमन देश ने देश को बेहाल कर दिया हम

हमला करना चाहें तो हमला हमे करने नही देते

घर मे घुसकर आतंकी हमारी आबरू लूटते हैं अगर

कोई प्रतिरोध मे हत्यार उठाले तो सेक़ुलर उसे हिन्दू आतंकी का दाग लगा कर जीने नही देते

हिन्दुत्व की बुराई पर लिखो तो छूट है पर अपने भटके हुए कुछ मुस्लिम भाईयों को समझाने हेतु

सकारात्मक भी लिखो तो मीडिया बाले उसे सम्प्रदायिक का नाम दे कर छपने नही देते

सरकार कहती है की जीना होगा पर जीने के लिए जो

सम्मान और काम की ज़रूरत है वो कभी नही देते

हाल बहुत बुरा है भाइओ सोचो अगर खुदकुशी करने की तो यह

वेरह्म कानून बाले,गैर कानूनी कह कर खुदकुशी भी करने नही देते

गर सोचो की अपने इतने नीच दुसमन(पाक) से

बात ही ना की जाये तो यह चुप भी रहने नही देते

इस देश की महिलाओं का तो हाल ही मत पूछो समाज उन्हे

जैसे-तैसे जिंदगी तो देता है पर उन्हे जीने नही देते “

800 सालों की ग़ुलामी मे भी इतनी विवसता नही थी शायद जितनी आज है भारतीए नेताओं और समाज की मर्दानगी सिर्फ औरतों और दलितों पर ज़ुल्म ढाने के लिए हैं दुसमन से टक्कर लेने के लिए सब हिज़ड़े ही क्यू है

आज भारत माता से सिर्फ इतना पूछना चाहता हूँ की इस धरती पर आजकल सिर्फ हिज़ड़े ही क्यू पैदा हो रहे हैं कोई मर्द क्यू पैदा नही होता है

और कुछ नही कहना है!

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Topic of the week